कुछ अक्षरों को जोड़ कर बना एक शब्द
कुछ शब्दों को जोड़ कर बनी एक बात
कुछ बातों को जोड़ कर बनी एक ज़िन्दगी
कुछ जिंदगियों को जोड़ कर बना एक जहां
ओर इस एक जहाँ में मायने रखता एक शब्द
वोह है प्यार ......
कुछ ध्वनियों को जोड़ कर बना एक सुर
कुछ सुरों को जोड़ कर बना के स्वर
कुछ स्वरों को जोड़ कर बनी एक नज़्म
कुछ नज्मों को जोड़ कर बना एक गीत
सभी गीतों को जोड़ कर बना जीवन एक संगीत
ओर इस संगीत का एक ही सच्चा सुर
जो है प्यार .......
कुछ छानो को जोड़ कर बना एक पल
कुछ पलों को जोड़ कर बना एक दिन
कुछ दिनों को जोड़ कर बना एक मौसम
सभी मौसम को जोड़ कर बना एक साल
कई सालों को जोड़ कर बनी एक सदी
ओर एक पुरे सदी का सबसे सचा पल
जिसमे है प्यार .........
शनिवार, 29 मई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
